जहानाबाद में स्वछता पखवाड़ा के तहत बाल विद्या मंदिर में चलाया गया स्वछता अभियान

जहानाबाद जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बाल विद्या मंदिर मंगल नगर बभना जहानाबाद में स्वछता पखबाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज स्वछता अभियान चलाया गया। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा ।इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकालकर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

विद्यालय के निर्देशक अक्षय कुमार ने कहा ‘स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।वही विद्यालय के प्रचार्या कंचन माला कुमारी ने बताया की स्वच्छता न केवल एक आवश्यकता है बल्कि यह एक आदत भी बन सकती है। एक जिम्मेदार व्यक्ति एक स्वच्छ व्यक्ति भी होता है।

अपने घर और आस-पास की स्वच्छता को अपनाकर हम एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।मौके पर सरोज कुमारी, दीनदयाल कुमार, राज कुमार, वंदना कुमारी, रवि रंजन कुमार, विवेक कुमार रंजन, पवन कुमार, प्रीतूल कुमारी, सुबोध कुमार दिवाकर, प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी , कविता कुमारी रा सुजान कुमार, आशुतोष कुमार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button