जहानाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पत्रकारों से बदसलूकी, सीएम के गार्ड्स ने मीडियाकर्मियों को भी धक्का देकर भगाया।

जहानाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई है। सीएम के गार्ड्स ने कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों को भी धक्का देकर वहां से हटा दिया। मुख्यमंत्री के सामने यह सब होता रहा लेकिन उन्होंने गार्ड्स को रोकना मुनासिब नहीं समझा।

जहानाबाद में पटना-गया- फोरलेन सड़क का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्पा गांव में करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे।

इस दौरान कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ सीएम के गार्ड्स ने बदसलूकी की और उन्हे धक्का देकर वहां से हटाने लगे।गार्ड्स के धक्का देने के कारण कई पत्रकार नीचे गिर गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री के सामने ही हंगामा शुरू हो गया। हो हंगामा के बाद जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बीच बचाव करते हुए मामले को

किसी तरह शांत कराया। नाराज पत्रकारों का कहना था कि जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज नहीं करने देना था तो जिला प्रशासन की तरफ से पास क्यों निर्गत किया गया था। मुख्यमंत्री के गार्ड्स द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर जिले के मीडियाकर्मियों में गहरी नाराजगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button