जहानाबाद -जिले में फिर एक बार अपराधियों ने ता॑डव मचाया, जहां एक अधेड़ की गोली मार दिया।
बताया जाता है कि जिले के भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम निहालपुरा में उस वक्त खलबली मच गया जहां ज़मीनी बिवाद को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम सा गए।
मिली जानकारी के अनुसार भेलावर थाना क्षेत्र के निसरपुरा निवासी राजकुमार साह के साथ गांव के ही रामकृत यादव, सुदर्शन यादव के साथ पूर्व से जमीन को लेकर बिवाद चल रहा था। बिवाद के ही क्रम में गोली चलने से राजकुमार साह को गोली लग गई।
घायलावस्था में ही परिजनों ने तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। वही घायल के भतीजा रबी कुमार ने बताया कि रामकृत यादव, सुदर्शन यादव सहित अन्य के साथ के साथ पूर्व से
राजकुमार साह के साथ जमीनी बिवाद चल रहा था। वही मुझे जानकारी मिली कि जमीनी बिवाद को लेकर गोली मारकर अपराधियों ने भय का माहौल उत्पन्न कर दिया। वही उन्होंने बताया कि वो लोग अपराधी किस्म के हैं, जिसे मेरे चाचा को गोली मार दिया, फिलहाल इलाज जारी है।