जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में पी० पी० एम० के बालकों की अंडर-19 को हैंडबॉल, टीम विजेता घोषित हुआ, जबकि बालकों का अंडर-14 को उपविजेता घोषित किया गया।
जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ० एस० के० सुनील ने बच्चों के इस सफलता पर बधाई देते हुए हाँसला अफजाई किया और कहा कि खेल से न केवल शरीर को व्यायाम मिलता है बल्कि अनुशासन और कैरियर बनाने का अवसर भी मिलता है। यदि स्वस्थ और संपन्न जीवन जीना है, तो पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।
वर्तमान समय में मोबाइल खेल की जगह ले चुका है, जो भावी पीढ़ी के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इस खेल प्रतियोगिता में बालकों की अंडर-14 में प्रिंश कुमार निराला, अमन कुमार, शुभम निराला, साहील कुमार, अंकित कुमार, आदित्य राज, व उज्ज्वल कुमार जबकि अंडर-19 में आदित्य कुमार, अमरजीत कुमार गोपाल कुमार, सागर कुमार अंकित कुमार, रवि शंकर तथा अमन कुमार शामिल हैं।