जहानाबाद -जिले के एक मात्र सदर अस्पताल, जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या मे मरीज इलाज हेतु आते हैं।पर॑तु सदर अस्पताल का स्थिति बद से बद्तर हो गई। वही इलाज कराने आए मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।मानो अस्पताल नहीं तालाब है। आप इस तस्वीर को देख समझ
सकते हैं कि इलाज हेतु जाने के पूर्व तालाब से होकर ही गुजरने को विवस होना पड़ेगा।
लोगों का कहना है कि जहानाबाद स्वास्थ्य प्रशासन काफी लापरवाह हो गया है। मरीजों की चिंता नहीं है,जबकी सरकार द्वारा लाखों रुपए अस्पताल के रख रखाव के लिए दिए जाते हैं।
जिले में स्थित सदर अस्पताल आजकल तालाब का रुप ले लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि वर्षा न होने पर तो पानी ही पानी दिख रहा है,और जब वर्षा होने लगी तो स्थिति और बद से बद्तर हो सकती है।