अधजली विवाहिता का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।
जहानाबाद -जिले में दहेज़ के दरिंदों ने एक विवाहिता को जलाने का प्रयास किए जाने का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि नगर मखदुमपुर में एक विवाहिता को दहेज के दरिंदों ने मिट्टी का तेल छिड़ककर जान से मारने का प्रयास किया , जिसे अधजली स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि नगर के अर्चना कुमारी को उसके ससुराल वाले मारपीट करते हुए किरासन तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया,पर॑तु विवाहिता अर्चना कुमारी किसी तरह भाग कर रेफ़रल अस्पताल मखदुमपुर आई, जिसे गम्भीर स्थिति को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल महिला अर्चना कुमारी ने बताई कि मेरी शादी वर्ष 2018 में ब्रह्मर्षि नगर निवासी अनिल शर्मा के पुत्र रबी कुमार के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन ठिक रहा लेकिन मेरे ससुर अनिल शर्मा,सास शकुंतला देवी,चाचा ससुर नवलेश शर्मा,चचेरा देवर छोटु उर्फ त्रृषीराज कुमार,चचेरी सास तथा पति रबी कुमार हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था।
वही मेरा भैंसुर भी चुकी बाहर नौकरी करते हैं,वह भी मुझे जान से मारने हेतु, अपने परिवार के सदस्यों को कहा करता था। तथा मेरे पिता जी से ससुराल के लोग हमेशा पैसा की मांग किया करता था। नहीं मांग पुरा होने के फलस्वरूप आज सुबह करीब 10 बजे ससुराल के सभी लोगों ने मुझे मारपीट कर देह पर किरासन तेल छिड़ककर माचीस मार ,जान मारने की अथक प्रयास किया गया, परंतु मैं किसी तरह भाग अधजली हालत में रेफरल अस्पताल मखदुमपुर आई, जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु जहानाबाद भेजा।
वही पिड़ित विवाहिता के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री को हमेशा ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था।आज मुझे अचानक खबर मिली तो मैं सदर अस्पताल आया हूं।वही उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री की ससुर का पैतृक गांव शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ढिबरी है,और मखदुमपुर में अपना मकान बनाकर रहते हैं।