जहानाबाद में अपराधियों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला।जान बचाकर किसी तरह भागने में रहे सफल

गले से सोने की चैन छीना, गाड़ी को किया छती ग्रस्त।

जहानाबाद -जिले में अपराधी बेलगाम हो गया है। आपके साथ कभी भी कही भी अपराधी आसानी से आपके साथ घटना का अ॑जाम दे सकता है। पुलिस प्रशासन मुक दर्शक बनी दिख रही है।


आज की ताजा घटना सामने आई है, जहां पटना गया एन एच 83 पर शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में अपराधियों द्वारा बड़ा घटना का अ॑जाम देने की बात सामने आई है। अपराधियों ने एक जाने माने पत्रकार सह अधिवक्ता सह शिक्षा से जुड़े रहने वाले स॑तोष कुमार शर्मा के साथ एन एच 83 पर जायका रेस्टोरेंट के पास अचानक करीब 10 की संख्या मे अपराधियों ने गाड़ी को छतीग्रस्त करते हुए बुरी तरह से मारपीट कर गले से सोने का चैन छीन लिया। वही जान मारने के प्रयास को विफल करते हुए पत्रकार स॑तोष कुमार ने किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।


वही मिल रही जानकारी के घटना आज रविवार के करीब नौ साढ़े नौ बजे रात की है,
घायलावस्था में पत्रकार की इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा है, जहां उनकी कान के पास गम्भीर चोट की बात कही गई है।
वही घटना की खबर सुनते ही पत्रकार सहित अन्य गणमान्य लोग सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button