जहानाबाद – जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देशानुसार जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के रतनी, गगनकुरा
,उचिटा,पंडौल,फौलादपुर,के अनुसूचित जाति के टोला में भीम चौपाल लगाकर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के अधूरे सपने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी साकार कर रहे है।इस कार्यक्रम में भीम संवाद के अनुमंडल समन्वयक शत्रुधन पासवान ने पंडौल ग्राम अनुसूचित जाति के टोला में संबोधन करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के युवकों एवम् युवती को उच्च शिक्षा के लिए यूपीएससी और बीपीएससी में प्रारंभिक परीक्षा पास करने करने पर क्रमशः एक लाख और पचास हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।एससी/एसटी छात्र–छात्राओं के लिए 87 आवासीय विद्यालय,111 छात्रावास तथा विभिन्न छात्रवृति योजाओ के साथ ही कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा।इस कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश कुशवाहा ने किया।इस कार्यक्रम में अरविन्द कुमार दास,जुगेश दास, अवधेश दास, विंदेश्वरी प्रसाद,अरमान अहमद उर्फ गुड्डू,सुजीत कुमार,रमेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने भीम चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए। जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट