रतनी -जहानाबाद जिला आज अपना 38 वाॅ स्थापना दिवस मना रहा है। वही जिले के सभी प्रखंडों में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए।जिले में स्कूली छात्र छात्राएं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तथा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में भाग लिया।
इसी कड़ी में जिले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता कार्यक्रम में राजकीय मध्य विद्यालय शकूराबाद के छात्राओं ने भी अपना कला का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अन॑त कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय शकूराबाद के छात्रा अनुपम कुमारी ने चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही र॑गोली प्रतियोगिता में खुशी कुमारी,नेहा कुमारी,नैना कुमारी,प्रिया भारती,कहक॑शा प्रवीण, ने जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। वही विद्यालय के शिक्षक दीपू कुमार,अ॑जूम जोहरा सहित सभी शिक्षकों ने छात्राओं के जिले में द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने पर गर्व करते हुए काफी सराहना किया है। तथा छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना किया है।