गुरुवार के दिन पटना के रामनगरी में राजनवी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया गया। कंपनी के एमडी महताब राजा ने फीता काटकर नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कई समाजसेवी और प्रबुद्ध जन भी मौजूद रहे।
यह कंपनी बेगूसराय, गोपालगंज, सिवान, पटना समेत बिहार के लगभग सभी जिलों में मकान का नक्शा बनाने से लेकर कंस्ट्रक्शन कंप्लीट होने तक का काम करती है।
एक हाउस के नीचे यहां सभी तरह की सुविधा ग्राहकों को प्रोवाइड कराई जाती है। खास बात ये है कि यह कंपनी बिल्डिंग बनाते समय बिल्डिंग बाइलौज का भी ख्याल रखती है। मानकों के अनरूप काम करती है।
इस दौरान एमडी महताब राजा ने कहा कि कंपनी पहले से बिहार में काम कर रही है। हाल के दिनों में बिहार के अलग अलग जिलों में प्रोजेक्ट को समय सीमा के अंदर कॉम्प्लीट की है। पटना में आज नए दफ्तर का उद्घाटन किया गया है।
ग्राहक अब यहां भी आकर संपर्क कर सकते हैं। लोअर क्लास से लेकर अपर क्लास तक के लोगों के लिए हमारे पास प्लान है। सबसे बड़ी बात यह है कि एक हाउस के जरिए कंस्ट्रक्शन से जुड़ी हर फैसलिटी हम उपलब्ध करा रहे हैं।
ग्राहकों को आर्किटेक, कंस्ट्रक्शन, इंटेरियर, एक्सटेरियर सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।