पटना में जरुरतमंदों के स्वास्थ्य जांच के लिए पटना के गांधी मैदान में DPF NGO के तरफ से रविवार को मुफ्त हेल्थ चेकअप और दवा वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऐसे लोग अपने हेल्थ की जांच कराने आए हैं जिन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। कैंप में लगभग 100 ,महिला पुरुषों ने अपने भिन्न-भिन्न रोगों का जांच कराया और मुफ्त में दवाइयां पाई।
DPF NGO के अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा और उपाध्यक्ष प्रमिला देवी ने बताया कि पटना में बहुत सारे ऐसे गरीब असहाय लोग हैं जो पैसे की अभाव में अपनी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों के लिए अपने तरफ से उन्होंने प्रत्येक 3 महीना पर मुफ्त जांच और मुफ्त दवा वितरण का कार्यक्रम रखने की बात किए है। इसमें ऐसे लोगों को जो लोग रिक्शा, ठेला चला कर और फुटपाथ पर अपनी थोड़ी बहुत कमाई से अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। कई बीमारियों से यह ग्रसित होते हैं लेकिन
अस्पताल की लंबी चक्कर और जांच के साथ-साथ महंगी दवाइयों के कारण इलाज नहीं करा पाते। ऐसी स्थिति में और इस समय कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह है की पटना के अलावे पुरे बिहार के सभी गरीब लोगों के लिए मुहल्ला क्लिक खोलुगा जिससे छोटे मोटे बिमारी का मुहल्ला में ही मुफ्त इलाज और दवाई मिल सकें है।