रतनी| शकूराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराया गया ।मारपीट की घटना को लेकर सात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में सिकंदरपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने थाने में आवेदन दिया है ।अपने आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि बुधवार की रात करीब 1:00 मेरे घर के छप्पर पर खपड़ा टूटने की आवाज हुई तो आवाज सुनकर मेरा भतीजा रंजीत कुमार बाहर गली में निकालकर देखा तो पाया कि मेरा पड़ोसी मेरे घर के खपड़ा को हटा रहा है। जब मेरे भतीजे ने पूछा कि मेरे घर के खपड़ा क्यों हटा रहा है तो वे लोग बाहर आकर गाली गलौज करते हुए मेरे दरवाजे पर लगे कॉल बेल के स्वीच बोर्ड को डंडा से मार कर तोड़ दिया और विनेश कुमार, नीरज कुमार, चुन्नू कुमार सहित कई लोग मेरे दरवाजे पर एक इकट्ठा होकर मेरे परिवार के लोगों को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे।मेरी पुत्री का वस्त्र फाड़ दिया ।और विनेश कुमार ने लाठी से मार कर मेरा माथा भी फोड़ दिया । उनलोगों ने मेरी की बेटी के कान के बाली खींच ली। हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हम लोग वहां से भाग कर थाने आए। अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। |