जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के निदेशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 19.06.2024 को छापेमारी की गई। छापेमारी कडोना थाना, नगर थाना एवं शकूराबाद थाना अंतर्गत रात्रि तक चली।छापेमारी अभियान में जिला खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह, खान निरीक्षक मिथिलेश कुमार तथा विभिन्न थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
इस अभियान में कुल 17.14 लाख का दंड वसूला गया, तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई तथा सात वाहनों की जप्ती कर चालक एवम वाहन मालिकों पर प्राथमिक की दर्ज की गई।लघु खनिजों का अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण एक दंडनीय अपराध है तथा इस संबंध में सतत निगरानी रखते हुए लगातार छापेमारी एवं कार्रवाई की जा रही है एवं राजस्व सहित में भारी दंड वसूला जा रहा है। साथ ही परिवहन विभाग को सूचित कर परिवहन संबंधी प्रावधानों के अंतर्गत संदिग्ध वाहनों की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
माननीय एनजीटी एवं पर्यावरण विभाग के निर्देशानुसार मानसून अवधि में नदी तल से बालू का खनन पर रोक है।
जिला खनन पदाधिकारी का कहना है कि जो लोग अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में सनलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करते हुए प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।