मनीयावाॅ पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मनरेगा योजना, फर्जी तरीके से निकाला जा रहा है पैसा

बीना कार्य के पैसा निकासी कर लेने की ग्रामीणों ने बताई बात।

जहानाबाद – सरकार द्वारा मजदूरों को पलायन रोकने एवं प्रत्येक मजदूर को 100 दिनों का काम के बदले पैसे प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर काम के अभाव में पलायन कर रहे हैं,तो दुसरी ओर मनरेगा योजना के तहत बीना कार्य कराए ही धड़ल्ले से फर्जी जाॅब कार्ड पर पैसा निकासी करने में लोग वाज नहीं आ रहे हैं।


इसी कड़ी में काको प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनीयावाॅ में देखने को मिला। जहां करीब पांच फीट गहरा पैइन को खुदाई के नाम पर लाखों रुपए की निकासी कर लेने की बात बताई गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि ‌ग्राम पंचायत मनीयावाॅ में रसलपुर बड़की पोखर के उड़ाही में लाखों रुपए की फर्जी निकासी कर ली गई है।उनलोगो ने बताया कि इस पोखर की उड़ाही का प्राकलित राशी 6 लाख रुपए है, जो बताया गया है कि दो किस्तों में लाखों रुपए की निकासी कर ली गई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस सम्बंध में जिला उप विकास आयुक्त जहानाबाद को भी आवेदन देकर जांच की मांग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button