मखदुमपुर थाना क्षेत्र में के सरौती में बुजुर्ग महिल की गई जान हीट वेव से हादसे की आशंका

जहानाबाद में संदेहास्पद परिस्थिति में तीन लोगों की मौत हो गई है। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सरौती गांव निवासी शारदा देवी (उम्र 80 साल) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि लू लगने के कारण उसकी मौत हुई है। लेकिन, आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। मखदुमपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि शारदा देवी नामक महिला की मौत हुई है। कहा जा रहा है कि लू लगने के कारण मौत हुई है। लेकिन, इसकी जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा की मौत किस कारण हुआ है ।वहीं, दूसरी घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र के सरैया बाजार की है। यहां पिता-बेटा की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पहले दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसमें डोमन ठाकुर और सीताराम ठाकुर को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां मंगलवार की शाम दोनों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि लू लगने के कारण पिता-बेटे की मौत हुई है। लेकिन, आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। इस पर कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। जिले में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है। इसके कारण लोगों की लगातार मौत हो रही है।

यहां आज सुबह आसमान में बादल छाया था, जिससे लोगों की उम्मीद जगी थी कि वर्षा होगी और गर्मी कम होगी। लेकिन, करीब 10 बजे कड़ाके की धूप निकल आई। इसके कारण गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है। इससे आम लोगों को राहत नहीं मिल रही है। जिले में लगातार लोगों की मौत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button