जहानाबाद में पानी की स॑कट से जूझ रहे हैं ग्रामीण।

काको प्रखंड के मनीयावाॅ पंचायत के वार्ड नं 09 में पानी की भारी किल्लत।

नल जल योजना अबतक नहीं हुआ है चालू।

जहानाबाद – जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनीयावाॅ के वार्ड नं 09 में इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं ग्रामीण।
ग्रामिणो ने बताया कि मनीयावाॅ पंचायत अ॑तर्गत वार्ड नं 09 में दलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के करीब 100 घरों में नल का जल अबतक नसीब नहीं हो पाया है।चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है। लोगों ने बताया कि किसी किसी घर में लगा चापाकल से प्यास बुझा रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में हमलोग पानी के अभाव में किल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हूं। वही ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या से निजात दिलाने हेतु प्रख॑ड विकास पदाधिकारी, मुखिया से भी गुहार लगा चूका हूं,फिर भी हमलोग का दर्द समझने को कोई तैयार नहीं है। वही लोगों ने बताया कि नल जल योजना में राशी निकासी के बावजूद भी अभी तक बेकार पड़ा हुआ है।
वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल की स॑कट से निजात दिलाने का प्रयास किया
जाए।

Call Now Button