शकूराबाद थाना क्षेत्र धर्मपुर में बीते रात्रि बा॑सबाडी के बगीचे में लगी आग से देर रत तक धधकती रही आग

रतनी -आग की कहर से बा॑स की बगीचे जलकर हुआ खाक।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर में बा॑स के बगीचे में लगी अचानक आग से लाखों रुपए की क्षति की बात सामने आई है।
बताया जाता है कि बा॑स के बगीचे से अचानक आग की लपट निकलते देख ग्रामीण दौड़कर आये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया परन्तु आग की लपट तेज रहने के फलस्वरूप आग पर काबू पाते न देख अग्नि शमन कर्मी को सुचित किया। मौके पर अग्नि शमन कर्मी पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे।पर॑तु तब तक बा॑सवाड़ी सहित अन्य पेड़ भी आग की चपेट में आने से बर्बाद हो गया जिससे ग्रामीणों के अनुसार लाखों रुपए की लकड़ी जलकर बर्बाद हो गया।

Call Now Button