Next bharat Gaya:- गया नगर निगम में सशक्त समिति के सदस्यों का हुआ शपथ ग्रहण समिति सदस्यों में मनोज कुमार,विनोद कुमार यादव,चुन्नु खान,स्वर्णलता वर्मा,तबस्सुम परवीन ,अशोक कुमार ,धर्मेंद्र कुमार का नाम शामिल है वार्ड संख्या-25 से इबरार अहमद की पत्नी तबस्सुम परवीन पहली बार समिति की सदस्य बनीं हैं.शपथ ग्रहण समारोह में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा,मेयर गणेश पासवान,डिप्टी मेयर चिन्ता देवी,पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव,वार्ड काउंसिलर इबरार अहमद उर्फ़ भोला मियां आदि मौजूद हैं.
गया से अमित शर्मा की रिपोर्ट