जहानाबाद – जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदाताओ को रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया ।
जिले में आज कुल 10 व्यक्तियों को रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया । जिसमें 04 व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग, पटना में सम्मानित किया , शेष 06 को जहानाबाद जिले में जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया है। सभी रक्तदान कर्ताओं को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
जिला पदाधिकारी ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिले में महिला रक्तदान कर्ताओं की भी रक्तदान करने के लिए सराहना की, तथा जिले के जिला वासियों एवं अन्य महिलाओं से भी रक्त दान करने के लिए आगे आने कि अपील की। इस अवसर पर सभी जिला वासियों से अपील की गई कि रक्तदान के इस महादान में अपना योगदान भी
अवश्य करें जिससे कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण किसी भी मरीज की जान ना जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज कई लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है परंतु ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण समय पर रक्त नही उपलब्ध हो पाता है। रक्तदान करने से किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नही होता है। रक्तदान करने के उपरांत कुछ दिनों के अंतराल पर पुनः शरीर में नया रक्त तैयार हो जाता है। हम सभी को रक्तदान के इस मुहिम में आगे आना होगा और रक्त की कमी को दूर करना होगा।