जहानाबाद जिले के नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं 10 के स्थानीय लोगों का जि॑दगी नरक जैसी बनी हुई है।जल जमाव का आलम है कि गर्मी के मौसम में आने जाने का रास्ता तालाब में परिणत हो गया है। खासकर स्कूल में जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल जमाव के फलस्वरूप हमलोगो की जिंदगी बद से बद्तर है। स्थानीय लोगों ने सवालिया लहजे में बताया कि भीषण गर्मी में भी आम रास्ता तालाब जैसा दिख रहा है, तो बरसात के मौसम में हमलोगो की जिंदगी कैसी होगी स्वयं समझ सकते हैं।उनलोगो ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क का पानी घरों का शोभा बढ़ाने का काम करता है। वही एक सवाल के जवाब में बताया वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष से गुहार लगा चुके हैं बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों द्वारा अनेकों बार समस्या का समाधान हेतु अध्यक्ष से गुहार लगाई गई है, फिर भी जल जमाव से निजात दिलाने का कोई उपाय नहीं किया गया है। हमलोग निराश एवं लाचार होकर नारकीय जि॑दगी जीने को विबश है। वही जिला पदाधिकारी से लोगों ने गुहार लगाई है कि इस नारकीय जि॑दगी से हमलोगो को राहत देने का कार्य करे।