ललन सिंह को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है तथा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

लखीसराय. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जीतकर दोबारा सांसद बने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर उनके समर्थकों में

खुशी का माहौल है तथा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इतना ही नहीं हजारों की संख्या में समर्थकों ने दिल्ली स्थित सांसद के आवास जाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. विदित हो कि कैबिनेट में शामिल होने के बाद उन्हें सोमवार को पंचायती राज, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री बनाया गया है. कार्यकर्ता ललन सिंह को माला पहनाकर स्वागत तो किया ही अलग-अलग फूलों का गुलदस्ता, बुके देकर ललन सिंह जिंदाबाद का नारे लगाये. एनडीए समर्थकों ने जश्न मनाते हुए कहा कि बिहार के लिये गौरव का क्षण है

. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे एनडीए के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल में पंचायती राज, मत्स्य पालन, एवं डेयरी विभाग दिये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनायी. मौके पर जेडीयू प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button