जहानाबाद से पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने नीतीश के मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

जहानाबाद में बसपा प्रत्याशी ने NDA के प्रत्याशी के विरोध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। जहानाबाद लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार ने बिहार के एक मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पंचायत के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को धमका रहे हैं और एनडीए के पक्ष में काम करने के लिए कह रहे हैं। डॉ अरुण कुमार ने राज्य सरकार के मंत्रियों पर भी गंभीर आरोप लगाया और कहा कि शिक्षा

विभाग के अपर सचिव के के पाठक के माध्यम से शिक्षकों को अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि के के पाठक जब सरकार में थे तब उन्होंने जदयू के लोगों को अवैध शराब कारोबार के आरोप में पकड़ा था लेकिन सरकार कार्रवाई करने के

बजाय के के पाठक को छुट्टी पर भेज दी थी। अब एक बार फिर सरकार उनके माध्यम से शिक्षकों को अपमानित कर रही है।डॉ अरुण कुमार ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि मेरी जीत सुनिश्चित होने की वजह से सत्ता पक्ष के लोग बौखलाहट में हैं और अलग अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

वहीं जहानाबाद में मशहूर उद्योगपति के चुनाव प्रचार में लगने के मामले उन्होंने कहा कि उनके माध्यम से मतदाताओं को लुभाने के लिए कंपनी के दो हजार करोड़ सीआरएस फंड से रोजगार और विकास की बात कही जा रही है। यह बिहार की स्मिता को बेचने की कवायद है। जिसकी जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button