वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए छूट का ऐलान: जिला प्रशासन की पहल पर होटल ने की छूट की घोषणा, 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट

पटना में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन, चुनाव आयोग के साथ साथ सामाजिक संगठन, होटल भी आगे आ रहे हैं। शनिवार को जिला प्रशासन की पहल पर होटल ब्लिस ने भी 25 से 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट देने का फैसला लिया है। होटल के डायरेक्टर शिवम करण ने बताया कि जो पटना के निवासी हैं, लेकिन बाहर रहते हैं। वोटिंग के दिन पटना में ठहरना चाहते हैं तो ऐसे मतदाताओं को भी फिंगर प्रिंट और पहचानपत्र दिखाने पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

दो दिनों तक दी जाएगी छूट:होटल की ओर से बताया गया कि मतदान के दिन यानी 1 जून और मतदान के एक दिन बाद यानी 2 जून तक छूट दी जाएगी। जो भी मतदाता वोट देने के बाद होटल पर आयेंगे। फिंगर और पहचान पत्र दिखाएंगे। उन्हें सुबह 7 बजे से रात्रि के 11 बजे तक सेवा दी जाएगी। 25 प्रतिशत डिस्काउंट होटल में स्टे पर, 30 प्रतिशत नाश्ता पर और रात के भोजन पर 50 प्रतिशत की छूट है। बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से सिनेमाहॉल, शो रूम, रेस्टोरेंट, रैपिडो, जैसे कई संस्थानों से समन्वय बनाकर विशेष छूट दी जा रही है। ताकि अधिक से अधिक लोग 1 जून को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button