पटना:- राज्य के विशेष सर्वेक्षण अमीन अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर के पिछले कई दिनों से हड़ताल पर अड़े हुए हैं इसी कड़ी में आज विशेष सर्वेक्षण में हजारों की संख्या में राजस्व प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर वार्तालाप के लिए डटे रहे विशेष सर्वेक्षण अमीन का कहना है कि सरकार की तरफ से जो काम लिया जा रहा है उसका उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है साथ ही साथ काम के दौरान भी अनावश्यक पैसा काटा जा रहा है।
और वेतन 5 से 6 महीना बाद मिलता है कहीं ना कहीं जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है और सरकार रोजगार की बात करती है इस पर राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर को जवाब देना चाहिए लेकिन वह अपनी जवाब से भाग रहे ह. विशेष सर्वेक्षण अमीनो का कहना है कि तमाम सर्वेक्षण अमीनो का 60 साल कार्यकाल किया जाए यह मूल मांग है अगर सरकार की ऐसी रवैया रही तो हम लोग का हड़ताल निरंतर जारी रहेगा।
ब्यरो रिपोर्ट पटना