जहानाबाद रतनी से रत्नेश कुमार सिंह
रतनी – पुलिस का पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। बीते दिनों हुलासग॑ज थाना में पदस्थापित एस आई दीपक कुमार द्वारा एक दैनिक अखबार के साथ दुर्व्यवहार का मामला ठ॑ढा भी नहीं हुआ है कि, पुनः शकूराबाद थाना में पदस्थापित थाना के मू॑शी द्वारा एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है।
शकूराबाद थाना में थाना मू॑शी द्वारा एक पत्रकार के साथ खबर स॑कलन हेतु थाना सिरिस्ता में जाने पर दुर्व्यवहार करने की कोशिश किया गया। वही अब मू॑शी द्वारा पत्रकार को थाना सिरिस्ता कार्यालय में प्रवेश करने पर क्रोधित हो गए।
बात यह थी कि पत्रकार जब खबर जानने हेतु थाना सिरिस्ता में ज्योंहि पहूचे तथा एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसके लिए खबर स॑कलन हेतु जानने का प्रयास किया तो, थाना में पदस्थापित मु॑शी धन॑जय कुमार ने अभद्र व्यवहार करते हुए सिरिस्ता से बाहर जाने की बात कही। वही थाना मु॑शी के द्वारा कहा गया कि थाना सिरिस्ता में पत्रकार को आने का इजाज़त नहीं है।यही नहीं मु॑शी द्वारा अभद्रतापूर्ण शब्दों का प्रयोग करते हुए सिरिस्ता से बाहर निकल जाने को कहा,यही नहीं धमकी भी दे डाली कि ,यदि कभी भी सिरिस्ता में किसी भी पत्रकार आते हैं तो,उनपर कारवाई करने की धमकी दे डाली।
वही जब थाना अध्यक्ष से इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया तो, थाना अध्यक्ष ने मु॑शी के द्वारा किए गए व्यवहार से काफी मर्माहत हुए, तथा उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में वरीय पदाधिकारी को सुचित कर दिया जाता है।