जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद”बिहार फोटोग्राफी एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जो रंग और उत्साह से भरा था। इस समारोह में फोटोग्राफर्स को एक साथ आने का मौका मिला और वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सके। यह समारोह भारतीय
सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा था, जो लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने का माध्यम बनता है। समारोह में होली के रंग, गीत, नृत्य, और मिठाई का आनंद लिया गया। इसके अलावा, फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस समारोह ने लोगों को रंगों के खेल का मजा लेने के साथ-साथ फोटोग्राफी के माध्यम से भारतीय संस्कृति को अधिक समझने का भी मौका दिया। इस समारोह में सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया और एक बड़े सामूहिक आनंद का अनुभव किया।” ईश आयोजन में
अध्यक्ष विकास कुमार कोषाध्यक्ष – शैलेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष – विकास कुमार सचीव – पप्पु कुमार मिडीया प्रभारी – अनुज कुमार एवं अन्य फोटोग्राफर के नेतृत्व में होली मिलन का सफल आयोजन किया गया। इसमे जिले के सभी फोटोग्राफर बंधुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया !