Next bharat Gaya गया पतंग उत्सव का आयोजन शिक्षा विभाग गया कॉलेज गया में किया गया जिसमें शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने रंग-बिरंगे पतंग को आसमान में उड़ा कर अनेकता में एकता का संदेश दिया विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में महोत्सव को लेकर काफी हर्षउल्लास का माहौल देखा गया विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि भारत बहुरंगी संस्कृति का देश है बीएड पाठ्यक्रम में विभिन्न तीज त्योहारों को मना कर अनेकता में एकता का संदेश देते हैं जिस प्रकार से पतंगों के रंग का उनकी ऊंचाइयों से कोई संबंध नहीं है कोई भी विद्यार्थी जाति रंगों के विपरीत असीमित ऊंचाइयों तक जा सकता हैlइस अवसर पर शिक्षा विभाग के डॉ नीना प्रदर्शनी डॉक्टर निखत परवीन डॉक्टर अभिषेक कुमार डॉक्टर सदरे आलम अमरेंद्र कुमार अजय शर्मा एवं मुजाहिद इमाम अंजनी कुमार, अश्वनी कुमार, संगीता राय , विकास कुमार सहित शिक्षकेतर कर्मचारी छात्र एवं छात्राएं आदि सभी उपस्थित थेl