गया। बिहार के गया में ठंड का कहर जारी है. ठंड ने आम से लेकर खास सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ाकर रख दिया है. पिछले दिनों घना कोहरा छाए रहने और कनकनी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
इस दौरान ठंड में बच्चों पर कोई असर ना पड़े, इसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर फिर से 14 जनवरी तक सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को वर्ग दशमी कक्षा तक बंद कर दिया गया है। हालांकि सरकारी विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित रहकर विभाग द्वारा निर्देशित अन्य गतिविधियों तथा लाभुक योजनाओं से संबंधित कार्य योजना का निपटारा करेंगे।