सिक॑दरपुर पंचायत में 75 वाॅ गणतंत्र दिवस के अवसर लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत wpu का बी डी ओ तथा मुखिया ने स॑युक्त रुप से किया उद्घाटन।

जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

रतनी –प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिक॑दरपुर में 75 वाॅ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत सरकार भवन पर मुखिया सुबेलाल यादव ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया तथा तिरंगा को सलामी दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत के गणमान्य सहित काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।


वहीं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर लोहिया स्वच्छ अभियान के दुसरे फेज में पंचायत को स्वच्छता अभियान के तहत अवशिष्ट प्रसस॑करण इकाई ( wpu ) का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रांति कुमार एवं मुखिया सुबेलाल यादव ने द्वीप प्रज्जविलत तथा फिता काटकर स॑युक्त रुप से किया। वही गणतंत्र दिवस के अवसर

पर एवं उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल लोगों को पूर्व मुखिया सुबेलाल यादव द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रांति कुमार, स्वच्छता प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार, पत्रकार मनोहर सिंह,म॑टु कुमार एवं समाजसेवी अनील कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा सहित

अन्य गणमान्य लोगों को अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता मुखिया सुबेलाल यादव ने किया तथा स॑चालन समाजिक कार्यकर्ता सह शिक्षक विजय कुमार ने की। वही कार्यक्रम में पंचायत सचिव अभिषेक कुमार,कार्यपालक सहायक राकेश कुमार, रोजगार सेवक जितेन्द्र कुमार,कृषी सलाहकार विकास कुमार, स्वच्छता पंचायत प्रयवेक्षक बुधन चौधरी,राजद प्रखंड महासचिव महेंद्र प्रसाद यादव,सभी बार्ड सदस्य, स्वच्छता कर्मी सहित पंचायत के काफी स॑खया में लोग उपस्थित रहे। वही मुखिया द्वारा सभी पंचायत कर्मी,बार्ड सदस्य, स्वच्छता कर्मी, सहित अन्य गणमान्य लोगों को भी अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button