गया:- आज दिनांक 10-01-23 (मंगलवार) को स्वयंसेवी संस्था ” कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट गांधीजी नगर, कुजापी (गया) एवं गांधीजी पॉली क्लिनिक के तत्वधान में कोरमा प्रेतशिला पंचायत मुखिया जी के निजी मकान में
“नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर परामर्श ” का आयोजन किया गया है। शिविर में लगभग 150 मरीजों का इलाज डाॅ. प्रदीप कुमार, MBBS,ANMMCH, GAYA ने किया ।
शिविर में पेट, छाती,हृदय, नस, चर्म, किडनी, मधुमेह, घबराहट, ब्लड प्रेशर, माइग्रेन आदि रोग विशेषज्ञ ने किया है। शिविर में नि:शुल्क ब्लड शुगर, यूरिक, एसिड जॉच एवं तीन दिनों की दवा दिया गया। डाॅ. प्रदीप कुमार ने मरीजॊं को कहा की “सर्दी से बचने के लिए गरम कपड़े पहनें ,बच्चों बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें l सीने में दर्द ,बेचैनी,पसीना आना ,जबड़े ,गर्दन,बाजू व कंधे में दर्द ,सांस का टूटना आदि गंभीर बीमारी का प्रमुख लक्षण है l लक्षण प्रतीत हो तो चिकित्सीय सलाह तुरंत लेना जरूरी है l
मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों में शुमार” मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय” के “प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी”, स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन, डा० अरविंद कुमार , श्री पुरुषोत्तमन रुखैइयार , अपोलो अल्ट्रासाउड के प्रोपराइटर सुशील कुमार,
समाजसेवी मुन्ना यादव, सुनील कुमार यादव, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश,राहुल, अनंत , सचिन, नंदकिशोर कअपोलोि मौजूद रहे।
गया से अमित शर्मा की रिपोर्ट