जहानाबाद -रतनी से रत्नेश कुमार सिंह रिपोर्ट।
आम जन के अलावा दुकानदार भी जाम लगने के फलस्वरूप परेशानियों का करना पड़ता है सामना।
रतनी – प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद बाजार आए दिन जाम का शिकार हो जाने की बात सामने आती रहती है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कूर्था –भाया शकूराबाद -जहानाबाद मुख्य पथ होने के फलस्वरूप गाड़ियों का परिचालन काफी होता है। वैसे शकूराबाद बाजार की आबादी घनी होने तथा लोगों को आने जाने एवं बाजार में समान खरीदारी करने के वजह से काफी भीड़ इकट्ठा हो जाता है। वही लोगों ने बताया कि बाजार के दोनों ओर सब्जी तथा ठेला भी लगा दिया जाता है। जिसके फलस्वरूप बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाता है। लोगों ने बताया कि कभी कभी तो घ॑टो जाम लग जाने से काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ जाता है। वही लोगों ने बताया कि अनेकों बार अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर को जाम से निजात दिलाने हेतु आवेदन दिया जा चुका है। फिर भी अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों के बिरुध कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।