दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो चीफ
ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे रोगियों को डाॅक्टर साहब ड्यूटी से गायब रहने से उठाना पड़ रहा है परेशानी का सामना
रतनी- बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का विभाग की लचर व्यवस्था से आम आवाम को काफी हद तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
माननीय उप मुख्यमंत्री जी का स्वास्थ्य विभाग का आलम यह है कि रोगीयो॑ को समुचित इलाज से ब॑चित होना पड़ रहा है।
जी हां चौंकिए नहीं यह वाक्या है रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां डॉक्टरों की अभाव या यों कहिए कि डाॅक्टरों की मनमानी के कारण रोगी इलाज हेतु छटपटा रहा है,और डाॅक्टर अपने ड्यूटी से गायब दिखे रहे हैं। वही माननीय उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था की बखान करते नही थकते,तो दुसरी ओर जहानाबाद जिले के शकुराबाद अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को घ॑टो इ॑तजार के बावजूद भी इलाज होना मुश्किल हो रहा है।लचर व्यवस्था रोगियों के परिजन को माने तो ।मात्र तीन नर्स के
भरोसे अस्पताल चलने की बात कही गई है। वही जब डॉक्टर से मोबाइल से जानकारी लेना चाहा तो मोबाइल में रि॑ग टोन बजने पर भी मोबाइल उठाना उचित महसूस नहीं समझे।वाह रे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री का विभाग। हैरानी इस बात की होती है कि एक तरफ सरकार द्वारा बड़े बड़े दावे किए जाते हैं, तो दुसरी ओर इलाज हेतु लोग इधर से उधर दौड़ रहे हैं।