शकूराबाद कस्तूरबा विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका की हरकत आई सामने।

रात्रि में बच्चियों को छोड़कर चली जाती है, अपने घर।

रतनी- कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय शकूराबाद की शिक्षिका का बच्चियों के प्रति कितना बफादार तथा कितना सम्बेदनशील है ,इसका जिता जागता उदाहरण सामने आया है।
हुआ यों कि कस्तुरबा आवासीय विद्यालय शकूराबाद में पदस्थापित महिला शिक्षिकाओं की हरकत सामने देख लोग काफी अच॑भीत है।आठ बजते ही सभी शिक्षिका बच्चियों को छोड़कर घर चले जाने की बात सामने आती रहती है।
वही विडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका रात्रि करीब आठ बजते ही विधालय में बच्चियों को छोड़कर टेम्पो में सवार होकर घर जा रही थी कि,उसी वक्त एक पत्रकार‌ के द्वारा विडियो बनाने पर शिक्षिका काफी भड़क उठी।


तथा विडियो बना रहे पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं गुस्से में भला बुरा भी कह डाली।
जानकारी के अनुसार कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षिका जब रात्रि में ज्योंहि टेम्पो पर सवार होना चाह रही थी कि अचानक नजर पड़ते ही एक पत्रकार ने विडियो बनाने लगा, विडियो बनाते देख,शिक्षिका ‌आपा खो दिया और पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगी। हल्ला होते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।


अ॑ततह तब कही जाकर महिला शिक्षिका पुनः विद्यालय में वापस लोटी।
वही जब शिक्षिका की इस हरकत पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है,पर॑तु शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
यहां मामला जो कुछ भी हो परंतु शिक्षा विभाग द्वारा लाख प्रयास करने के वावजूद भी शिक्षिकाओं की लापरवाही या यों कहें अपने कर्तव्य के प्रति जबाव देह होता नहीं दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button