बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग,तीन बकरी सहित सभी समान जलकर हुआ खाक

जहानाबाद से दीपक शर्मा

सुल्तानपुर में बीते रात्रि अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से फूसनुमा मकान में आग लगने से तीन बकरी सहित हजारों रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर निवासी बखोरी बि॑द के फुसनुमा मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से

अचानक आग लग गई।आग की लपट देख ग्रामीण दौड़कर आये और काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वही आग पर काबू पाते तब तक तीन बकरी सहित दो चौकी, बर्तन, कपड़ा,अनाज सहित हजारों रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो चुका था।वही पिड़ित बखोरी बि॑द ने बताया कि बीते रविवार की रात्रि करीब 8/30 बजे अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से फुसनुमा मकान में आग लग गई। हमलोग गांव में ही एक शादी समारोह में चले गए थे।

अचानक आग की लपट देख लोगों ने शोर मचाया, तो ग्रामीण सहित हमलोग भी आए, परंतु आग पर काबू पाया जाता, तब तक तीन बकरी सहित सारा समान जलकर राख हो गया। वही उसने बताया कि हजारों रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।इस सम्बंध में अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर को लिखित आवेदन देकर सरकारी मुआवजा की आग्रह किया है। वही अंचल अधिकारी ने बताया कि जांचोपरांत सरकार से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button