जहानाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दुरी,कनौदी के पास की है घटना।
जहानाबाद -जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते होते बचीं। जहां बीते रात्रि करीब करीब 10 बजे एक मालगाड़ी से ट्रक जा टकराया। मालगाड़ी से ट्रक की टक्कर होते ही तेज आवाज सुनकर,आस पास में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।लोग जोर की आवाज सुनकर दौड़कर आये तो देखा की कनौदी के पास रेल फाटक के पास मालगाड़ी से ट्रक टकराने के फलस्वरूप ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो चुका था। वही ट्रक चालक फरार बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि करीब 10 बजे रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी और रेलवे फाटक खुली थी कि अचानक ट्रक भी सड़क पार करना चाहा कि ट्रक का मालगाड़ी का टक्कर हो गया।हलाकी कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की सूचना पाकर जी आर पी थाना अध्यक्ष मोनू राजा स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी प्राप्त किया।
वही उन्होंने बताया कि मालगाड़ी एवं ट्रक में टक्कर हो गई है, पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुट गई है। वही उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की घटना से इ॑नकार किया। तथा बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया है। विशेष जानकारी हेतु जांच किया जा रहा है, कि कैसे इस प्रकार की दुर्घटना घटी है।