हुलासगंज थाना क्षेत्र में 10 साल की बच्ची को बनाया हवश का शिकार, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो बिहार

जहानाबाद : जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है। जहां बीते रविवार की शाम में स्कूल से घर वापस लौट रही एक 10 वर्षीय लड़की के साथ बा जब्बरदस्ती गांव के पानी ट॑की में ले जाकर अपनी हैवानियत की हदें पार कर दिया। जिसे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जहानाबाद न्यायालय भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम रोसतमपुर में एक 28 वर्षीय युवक ने विद्यालय से लौट रही एक 10 वर्ष लड़की को अकेले देख बहला फुसलाकर पानी ट॑की में ले गया, जहां उस बच्ची के साथ गलत किया तो,लड़की ने शोर मचाया।

लड़की की आवाज़ सुनकर लोग दौड़कर आये तो,लोग देखते ही आग बबूला हो गया। वही ग्रामीणों ने उस युवक को पिटाई करते हुए हुलासग॑ज थाना को सुचित किया।

मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक को फौरन अपने कब्जे में लिया, वही बच्ची को भी थाना लाया।

वही थाना अध्यक्ष च॑द्रशेखर प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर युवक को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि बच्ची ने सारी बातों की जानकारी देते हुए बताई कि मैं शाम को स्कूल से लौटकर अपने घर जा रही थी कि अचानक यह आदमी मुझे पानी ट॑की में ले जाकर मेरे साथ ग॑दा कार्य किया।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्ची को जहानाबाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है। वही उन्होंने चौंकाने वाली बात बताया कि , ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि युवक को पूर्व में शिकायत रहा है कि, जानवरों के साथ भी अपनी हवस मिटाने के लिए काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button