दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो बिहार
जहानाबाद: 11 सितंबर 2023 से प्रारंभ होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के प्रथम चक्र की जागरूकता हेतु आज सदर अस्पताल स्थित जी एन एम स्कूल के प्रांगण से छात्राओं की रैली यूनिसेफ के तत्वाधान में निकली गई ।
रैली को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार एवं यूनिसेफ के एस एमसी रूद्र शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए सदर अस्पताल परिसर में संपन्न हुआ ।
मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण का कार्यक्रम 11 सितंबर 2023 से 16 सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा । जिसमें छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा ।
यह अभियान कल तीन चक्र में निर्धारित है प्रथम चक्र के लिए जिले में 499 सत्र स्थलों पर 4065 बच्चों एवं 1031 गर्भवती माता का टीकाकरण कराया जाने का लक्ष्य है। जिसके लिए जिला स्थित सभी प्रखंडों में ड्यू लिस्ट तैयार कर लिया गया है ।
साथ ही साथ आज प्रभारी सिविल सर्जन द्वारा मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया । साथ – साथ कार्यक्रम की सफलता हेतू मीडिया कर्मियों से पॉजिटिव सहयोग का भी अनुरोध प्रभारी सिविल सर्जन द्वारा किया गया।
रैली में अधीक्षक सदर अस्पताल , जिला कार्यक्रम प्रबंधक , वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर , बीएमसी यूनिसेफ , मॉनिटर डब्लू एच ओ एवं जी एन एम स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।