लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संगठन मजबूती के लिए अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार के अध्यक्षता में प्रखंड कार्य समिति के पदाधिकारियों एवं पंचायतों अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर वाचनालय भवन में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह ज़िला संगठन प्रभारी रानी कुमारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर संगठन मजबूती के लिए सक्रिय रूप से काम करे , ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष बेहतर परिणाम आये । विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित बिहार , सुन्दर बिहार बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करे । बैठक में ज़िला महासचिव सह अरवल प्रखंड प्रभारी रामानंद भगत , ज़िला कार्यकारिणी सदस्य सह अरवल प्रखंड सह संगठन प्रभारी अमित कुमार , ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार , युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज , ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीराम पाठक , मुस्लिम अंसारी , प्रखंड सचिव दिनेश पासवान , अजय ठाकुर सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल हुए ।