परासी पंचायत स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश कुमार द्वारा छात्राओं के लिए ड्रेस लागू करने पर जिसमें सलवार और सूट शामिल है। जिस कारण अभिभावक और क्षेत्र की जनता भूरी भूरी प्रशंसा कर रही है शायद जिले में या पहले ऐसा कोचिंग सेंटर है जहां पर इस तरीके का नियम संस्थापक द्वारा किया गया है। हालांकि यह इस नियम में किसी को ऊपर कोई दबाव या जोर जबरदस्ती नहीं है उसके बावजूद भी छात्राएं अपने मर्जी से सलवार और सूट पहन कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।