जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद केन्द्रीय विद्यालय में आज स्वतन्त्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 8 बजे ही छात्रों ने प्रभातफेरी निकालकर जयहिन्द व बन्देमातरम् के नारों के उद्घोष से पूरे क्षेत्र को गुजांयमान कर दिया। हाथों में तिरंगाझण्डा व दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए नन्हे- मुन्हे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था
। प्रातः 9 बजे स्काउट गाईड के बच्चों के द्वारा आज के मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदया की आगवानी के साथ झाडारोहण कार्यक्रम सम्पऩ हुआ । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। छात्रों के द्वारा एक से बढ़ कर एक देशभाक्तिपरक समूह गीत व समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए ।
एकल नृत्य में कक्षा 10वी की छात्रा पल्लवी ने समाँ बाँधा, वही पर बंगाली नृत्य ने सबका मन मोह लिया । प्राथमिक छात्रों के द्वारा ‘नन्हा मुन्हा राही हूँ’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया व लघुनाटक भी प्रस्तुत किया गया ।
छात्रा वैष्णवी कुमारी व अपांसुला ऐनी ने स्पीच व सुनिधि कुमारी ने कवितापाठ किया। प्राचार्या डा० प्रज्ञाकुमारी ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना देते हुए। इस अवसर पर स्काउड गाईड के बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया