जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में गायत्री परिवार के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

जहानाबाद से दीपक शर्मा

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा घोसी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के प्रांगण में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण के पूर्व पौधो का पूजन विद्यालय की शिक्षिका ज्योति के द्वारा किया गया।

गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के बाद पौधों का रोपण किया गया। मौके पर उपस्थित गायत्री परिवार के जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार ने कहा कि विवेकपूर्ण दृष्टि से देखें तो स्वस्थ,सुखी,दीर्घ जीवन का सर्वोत्तम साधन वृक्ष ही हैं।

आज बहुत बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने की आवश्यता तो है ही,वृक्षों से प्रेरणा लेने और अपने जीवन को उन्ही की तरह सर्वहितकारी,परोपकारी साँचे में ढालने की जरूरत है। वृक्षारोपण कार्य में विद्यालय में नव गठित यूथ एवं यूको क्लब के छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार,शक्ति कुमार राय,अरविंद कुमार चौधरी,ओमप्रकाश कुमार,अंजली कुमारी,शिखा सुमन,ज्योति सहित गायत्री परिवार के रंगेश कुमार,हरी जी,शिवा केशरी,कौशल जी,कुमार श्रीकांत,श्यामजी,भारती जी,रंगनाथ

कुमार,नीतीश कुमार, गोपीकृष्ण सहित दर्जनों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button