जहानाबाद जिले में सैदाबाद गांव में अंबेडकर परिचर्चा का हुआ आयोजन।

जहानाबाद से दीपक शर्मा

जहानाबाद राष्ट्रीय जनता दल ने काको प्रखंड के सैदाबाद गांव स्थित दलित टोला में रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर पर पंचायत स्तरीय परिचर्चा का आयेजन किया। कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर सहित कई लोगों ने सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दलितों, शोषितों को मुख्यधारा में जुड़ने का मौका मिलें। उन्होंने कहा कि संविधान में दिए गए समता, स्वतंत्रता, भाईचारा एवं न्याय के अधिकार को भाजपा एवं आरएसएस के लोग खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। पुनः देश में मनुस्मृति लागू कर वर्ण एवं जाती

भेद की व्यवस्था को पुनस्र्थापित करने के लिए साजिश रचा जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अबंडेकर जी के विचारों से बहुजनों, गरीबों, शोषितों को अवगत कराने की बात कही। कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान में दिए गए अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकल्प लेने के साथ ही लालू यादव एवं तेजस्वी यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पासवान ने की। इस मौके पर प्रवक्ता डाॅ शशिरंजन, कौलेश्वर पासवान, धर्मपाल यादव, रामबाबू पासवान, उमेश कुमार यादवेन्दु, बैकुण्ठ यादव, अवधेश यादव, अनिल कुमार, कालो दास, सनोज दास, मो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button