जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले तीसरे राष्ट्रीय लोक
अदालत को सफलता को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश पांडेय ने प्राधिकार भवन में बैंक प्रबंधकों के साथ की बैठक। प्राधिकार सचिव ने उपस्थित बैंक प्रबंधकों से कहा की ज्यादा से ज्यादा लंबित ऋण धारकों के मामले में नोटिस जारी कर मामला सुलह के आधार पर निष्पादन कराने की दिशा में सार्थक पहल करें।
समय से पूर्व मामले को प्रि सीटिंग के माध्यम निष्पादन कराने के लिए ऋण धारक को प्रेरित करें। एवं व्यापक प्रचार प्रसार भी करें।
इस बैठक में मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक जहानाबाद प्रशांत कुमार, पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक मनोज सिन्हा, भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक जहानाबाद शक्ति सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, यूनियन बैंक प्रबंधक संजय आचार्य, इंडियन बैंक प्रबंधक सुबोध कुमार, यूको बैंक प्रबंधक अभिजीत कुमार शामिल थे।