स्कूल समय में कोचिंग का संचालन होगा बंद।
जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले में कोचिंग संस्थानों के संचालन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ वार्ता की गई।
जिला पदाधिकारी ने सभी कोचिंग संचालकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि विद्यालय संचालन की अवधि यथा प्रात: 09ः00 बजे से संध्या 04ः00 बजे तक है, इस अवधि में कोचिंग संस्थानों का संचालन किया जा रहा है, जिससे कि सरकारी विद्यालयों में उपस्थिति प्रभावित होती है।
इसका कालखण्ड में इन विद्यार्थियों के
लिए कोचिंग का संचालन विद्यालय अवधि में न किया जाए। ऐसी भी सूचना मिली है कि कोचिंग संस्थानों में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय अवधि के दौरान ही कक्षा का संचालन करते है, जो उचित नहीं है, जिसके लिए निदेश दिया गया कि उक्त अवधि में
कोचिंग संस्थानों में पठन-पाठन कार्य बंद होना चाहिए। वैसे संस्थान जो सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संचालित किया जा रहा है, वैसे कोचिंग संस्थानों की सूचना जिला पदाधिकारी के समक्ष देने का निदेश दिया गया है।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोचिंग संस्थान टीचिंग फैकल्टी में ऐसे व्यक्ति को न रखें जो स्वंय किसी अन्य सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालय के अध्यापक या कर्मी हो।