जहानाबाद जिले में पेयजल स॑कट से करौता में मचा हाहाकार।

जहानाबाद से दीपक शर्मा

जहानाबाद -प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पेयजल की स्थिति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जल स्तर नीचे चले जाने के कारण चापाकल ब॑द हो रहा है। ग्रामीणों को मात्र नल जल का सहारा था लेकिन नल जल में खराब होने के कारण अब काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसके लेकर जब ग्रामीणों ने गोनबा पंचायत का मुखिया अमरनाथ यादव से शिकायत की
मुखिया जी को कहना है ना कि हमारे पास पैसा नहीं है कि हम नल जल सही करा सकें नल जल में पानी बंद हो गया पेयजल स॑कट से ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि दिन-प्रतिदिन चापाकल सुख रहा है

पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

यहां तक कि सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना भी कही ब॑द रहने के कारण लोगों को पानी के लिए दुर से पानी लाने पर मजबूर हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार करौता में चापाकल सुखने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। ग्रामीण मनीष कुमार बिकास कुमार सहित लोगों ने बताया कि हमलोग के घर लगा चापाकल सुख गया है, जिससे पानी की घोर स॑कट छा गया है।

यहां यह बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी की किल्लत से लोगों के बीच काफी दिक्कत होने की खबर प्राप्त हो रहा है। वही पी एच डी कनिय अभियंता द्वारा बताया गया कि पानी का जलस्तर 50 फीट से नीचे चले जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो गया है फिर भी जहां तक संभव हो बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button