खेत में किए गए गड्ढे में डूबकर 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, कल शाम में हुए लापता आज सुबह किसी ने देखा गड्ढे में शव।

गांव के बाजार में जेसीबी से किए गए गड्ढे में डूब कर एक बुजुर्ग की मौत। बिशुनगंज ओपी की पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंची जहानाबाद सदर अस्पताल। पूरी घटना मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के धराऊत पंचायत के अलुआ बिगहा का है। जहां के रहने वाले बच्चू महतो रविवार की शाम शौच के लिए खेत की ओर गए थे। रात भर जब नहीं लौटे तो लोगों ने इधर-उधर खोजबीन की। हालांकि रात भर बच्चू महतो का पता नहीं चल पाया। सुबह गांव के किसी व्यक्ति ने बधार के गड्ढे में उनका शव पानी में तैरता हुआ देखा। लोगों ने शव को निकाला तो बच्चू महतो के रूप में उसकी पहचान हुई। मामले की जानकारी बिशुनगंज ओपी की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के खेत में जेसीबी से हाल के दिनों में गड्ढा कराया गया था। बरसात की वजह से गड्ढे में पानी भर गया। शाम में गांव से निकले बच्चू महतो आल से फिसल कर किसी तरह गड्ढे में चले गए। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button