अरवल के मोतीपुर बाजार में भीषण आग लगने से 6 दुकान जलकर राख

आग की कहर ने अरवल जिले के कूर्था थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार में कहर बरपाया। जहां तेज गती से चल रही पछुआ हवा ने आग को घी देने का कार्य किया, जिससे 6 दुकान तो जलकर राख हो गया।

तथा कुछ दुकानो को आ॑शिक क्षती पहुची। वही चार लोग बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर फटने से मोतीपुर बाजार में भीषण आग की घटना की बात सामने आई है। जिसमें गौतम कुमार, पिता गिरजा राय, सुनील चौरसिया पिता नरेश चौरसिया, सोनू कुमार पिता अजय चौरसिया बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए।

जिन्हें आनन-फानन में कूर्था अस्पताल लाया गया जहां से गम्भीर स्थिति को देखते हुए बिशेष इलाज हेतु डॉक्टरों ने उसे अरवल सदर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि आग मछली दुकान में गैस सिलेंडर से मछली बनाया जा रहा था। कि अचानक सिलेंडर में आग लग गया तथा सले॑डर फटने से दुकान में आग लगी ।आग की लपट को घी का काम पछुआ हवा ने जोर पकड़ाया, तथा देखते देखते आग की लपट इतनी तेज थी कि अन्य दुकान को अपने आगोश में ले लिया।

वही फल दुकान जो राकेश कुमार , प्रमोद कुमार चौरसिया का जूता चप्पल की दुकान , अंडे की दुकान , फल दुकान बिहारी सिंह का गुमटी एवं अंडे की दुकान , अजय चौरसिया का दुकान बुरी तरह जलकर राख हो गया। हलाकी आग की लपट उठते देख काफी भीड़ इकट्ठा हो गया तथा आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, तथा कूर्था पुलिस को सूचना दिया गया।

लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पाकर कूर्था पुलिस तथा अग्नि शामक पहुंचने पर काफी मशक्कत करने पर आग पर काबू पाया जा सका। पर॑तु आग पर काबू पाता,तब तक आग ने 6 दुकानों को जलाकर राख कर चूका था। वही कुछ दुकान को आ॑शिक क्षती होने की बात कही गई।लोगो ने बताया कि करीब पचासों लाख रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो चुका है। वही 6 दुकान तो यैसा जला की उसका कोई अता पता भी नहीं चल पा रहा है।

दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button