जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद : जिले के एक निजी हॉल में अजादी के लड़ाई के सूत्रधार, गरीब,किसान मजदूर के मसीहा स्वतंत्रता सेनानी, जहानाबाद के प्रथम विधायक स्व० शिवभजन सिंह जी के 30 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए।जिसका अध्यक्षता शिवनारायण कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर स्व० शिवभजन सिंह का भारत के अजादी के लड़ाई में योगदान विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में बोलते हुए शिवभजन सिंह स्मृति विचार मंच जहानाबाद के अध्यक्ष सह समाजवादी चिंतक शिवनारायण कुशवाहा ने कहा कि-” स्व० शिवभजन सिंह ” जी ने राममनोहर लोहिया को न सिर्फ विचारों से बल्कि कर्म से भी अपने जीवन के साथ समाहित किया।
कहा कि सही मायने में स्व० शिवभजन सिंह एक सच्चे देश भक्त के साथ ही साथ समाजवादी नेता रूप में कार्य किये थे। वे जनता के बीच के आदमी थे।वे गुलाम देश में पैदा हुए। जहाँ अजादी की लड़ाई में उनके गांव बभना अनेकों बार अंग्रेजो के दांत खट्टा किए थे ,अपने गांव में गुप्त बैठक कर लड़ाई का अलख जगाने में लगे रहते थे,साथ ही साथ पत्र , पत्रिका गुप्त रूप से बटवाते थे इसी क्रम में हजारीबाग जेल जाना पड़ा था।तब जाकर अजादी का सफलता मिला।
उसके बाद पहले 1952आम चुनाव में भाग लिये जिसमे कांग्रेसी नेता फिदा हुसैन साहब को हराकर बिहार विधान सभा पटना पहुंचे ।वहाँ जाकर सदन में जनहित मुद्दे को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहे। अपने कार्य काल में सदन में विधायक ,मंत्री का वेतन बढ़ाए जाने का विरोध भी किये थे ,तब भी लोगों ने कहा था कि ये नेता हमेशा देश हित, किसान मजदूर हित में ही कार्य करते रहे ।यही उनका जीवन का पहचान रहा।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, सेवानिवृत प्राचार्य प्रो० चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक मंच सह शिक्षा के प्रदेश प्रवक्ता राजऋषि बाबू, प्रदेश उपाअध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अनुसूचित प्रकोस्ट के जिला अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी , पूर्व वार्ड पार्षद उदय पासवान, जेडीयू के जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मू, मौर्य शिक्षक संघ के नेता सत्येंद्र कुमार नेहरा, सतेंद्र कुमार भारती, सीपीआई नेता सह मजदूर नेता अनिल कुमार यादव, मुखिया नरेंद्र पासवान , समेत दर्जनों बुद्धिजीवी समेत दर्जनो