78वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने झंडोत्तोलन कर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वाणावर दुर्घटना के समय जिन मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की वहां प्रतिनियुक्ति थी उन्होंने अपनी जिम्मेवारी का पूरी तरह से निर्वहन नहीं किया है। उनकी जिम्मेवारी तय होनीं चाहिए।
वहीं उन्होंने वाणावर के विकास की धीमी गति को लेकर कहा कि हमने हमारे पर्यटन मंत्री से इस विषय में बात की है। समय के साथ यहां श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए वाणावर के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की जरूरत है।
हमारा प्रयास है कि साल 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले यहां अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर का एस्टेब्लिश्मेंट हो जाए।