जहानाबाद -जिले में पिस्टल लेकर फोटो या वीडियो वायरल करना एक शौक सा हो गया है।
इसी कड़ी में बीते दिन एक युवक ने देशी कट्टा को चिलम बना गांजा पीते हुए वायरल विडियो किया गया था।वायरल विडियो को पुलिस ने स॑ज्ञान में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया।इस बात की सुचना विशुनग॑ज थाना अध्यक्ष को मिली,तो त्वरित कार्रवाई करते हुए बराज पुल के पास ही वायरल करने वाला युवक को पिस्टल सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसी बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने प्रेस रिलीज कर दिया है।
उन्होंने बताया कि हो रहे वायरल में एक युवक पिस्टल को चीलिम बना गांजा पीते हुए वायरल विडियो पर स॑ज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नीरपुरा निवासी रविंद्र कुमार का पुत्र हिमा॑शु कुमार है। जिसके बिरुध विशुनग॑ज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।